
भागलपुर, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित सहारा कंपनी की जमीन को लेकर भागलपुर में दो पक्षों में आपस में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसको लेकर सहारा के कर्मचारी ने बीते दिनों जोगसर थाना में राजकुमार रंजन के ऊपर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं राजकुमार रंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सहारा के कर्मचारी विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव पर 45 लाख रुपया धोखाधड़ी की बात कही थी। साथ ही विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव को कंपनी का फर्जी कर्मचारी बताया था।
शुक्रवार को सहारा के कर्मचारी विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सहारा की जमीन को राजकुमार रंजन को बेचने के लिए पावर और अटॉर्नी दिया गया था लेकिन राजकुमार रंजन ने जमीन बेचकर सहारा के खाते में पैसा जमा नहीं कराया। उसका कमिटमेंट फेल हो गया। विजेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राजकुमार रंजन भू माफिया है। उनके खिलाफ भागलपुर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमा धोखाधड़ी का दर्ज है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
