Jammu & Kashmir

कश्मीर में प्रधानमंत्री की रैली में भीड़ जुटाने के लिए पैसों के इस्तेमाल का आरोप

जम्मू 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी ने उमर अब्दुल्ला के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी कश्मीर रैली में भीड़ जुटाने के लिए पैसों का इस्तेमाल हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता और चुनाव मीडिया सेंटर इंचार्ज अरुण कुमार गुप्ता ने उमर अब्दुल्ला के इस बयान को घबराहट बताते हुए कहा कि वे अपनी हार के डर और मोदी की कश्मीर में लोकप्रियता से बौखला गए हैं। उन्होंने उमर अब्दुल्ला के इस बयान को कश्मीरियों का अपमान करार देते हुए कहा कि उन्होंने कश्मीरियों को पैसों लेकर राजनीतिक रैलियों में आने वाला बताया है जो कश्मीरियों का अपमान है। इसके लिए उमर अब्दुल्ला कश्मीरियों से माफी मांगें।

आज यहां जारी एक पत्रकारिता बयान में पार्टी प्रवक्ता अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कश्मीर के युवाओं के हाथों से पत्थर छिन गए हैं और अब उनके हाथ लैपटॉप पर चलते हैं। अब वे पत्थरबाज़ी के बजाय राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी और साहसिक नीतियों की बदौलत हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इतने लोकप्रिय हैं कि समाज का हर वर्ग और हर उम्र का व्यक्तिए बिना किसी भेदभाव के प्रधानमंत्री को सुनना और देखना चाहता है। यही वजह है कि वे जहां भी जाते हैं भीड़ खुद.ब.खुद आ जाती है। उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला ने अत्यंत अपमानजनक बयान देते हुए कहा है कि कश्मीर में प्रधानमंत्री की आगामी रैली के लिए लोगों को पैसे देकर जुटाया जा रहा है जो कश्मीरियों का अपमान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कश्मीर के लोगों को शांति का तोहफा दिया है और कश्मीरियों के लिए वे एक सर्वप्रिय नेता हैं।

(Udaipur Kiran) /मोनिका

(Udaipur Kiran) / मोनिका रानी

Most Popular

To Top