Uttar Pradesh

इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुराछात्रों ने लिया विश्व स्तर पर कार्य करने का  संकल्प

बैठक के बाद ग्रुप

– स्व. नवीन चन्द्रा की जगह डॉ. शिखा दरबारी बनीं अउआ की नई महासचिव

गाजियाबाद, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुराछात्र संघ (अउआ) के पदाधिकारियोंं ने कार्यकारिणी बैठक में अपने शिक्षण संस्थान का प्रकाश विश्व स्तर पर फैलाने का संकल्प लिया। उन्होंने तय किया कि शीघ्र ही अउआ का रजत जयंती समारोह यूपी की राजधानी लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश के तमाम राज्यों के साथ ही कई दूसरे देशों से भी पुराछात्र हिस्सा लेंगे। रजत जयंती समारोह में देश के शीर्ष नेता, उद्यमी, न्यायमूर्ति, अर्थशास्त्री और ब्यूरोके्रट्स आमंत्रित किये जाएंगे।

पूर्व महासचिव स्व. नवीन चन्द्रा को दो मिनट मौन श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू हुई इस बैठक में पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त डॉ. शिखा दरबारी को सर्व सहमति से महासचिव चुना गया। पूर्व वरिष्ठ पीसीएस राजकुमार सचान ‘होरी’ की अध्यक्षता, वरिष्ठ अधिवक्ता डीसी श्रीवास्तव के संचालन व आलोक सिन्हा के संयोजन में सम्पन्न हुई कार्यकारिणी बैठक में कोषाध्यक्ष उद्योगपति विकास शर्मा ने संस्था के आय-व्यय का ब्यौरा दिया और डॉ. दरबारी को महासचिव बनाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में मौजूद अध्यक्ष पूर्व आईएएस एस.के. सिंह समेत सभी सदस्यों ने एकस्वर से विकास शर्मा के प्रस्ताव का अनुमोदन किया और डॉ. दरबारी को महासचिव चुन लिया गया।

अउआ के रजत जयंती समारोह के लिये स्मारिका ‘त्रिपथगा’ की प्रगति रिपोर्ट संपादक अजय औदीच्य ने प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि 100 पेज की इस स्मारिका में लब्धप्रतिष्ठ हस्तियों के लेख, संस्मरण व रचनाओं के साथ ही विश्वविद्यालय का गौरवशाली इतिहास और यहां से शिक्षाप्राप्त महान हस्तियों का परिचय प्रकाशित किया जाएगा। बैठक में संस्था के अध्यक्ष एस.के.सिंह ने अउआ के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की और कहा कि संस्था ने बौद्धिक कार्यक्रमों की श्रंखला तैयार की है। बैठक में जीडीए सचिव आर के सिंह, एएलटी सेंटर के पूर्व महाप्रबंधक एमके सेठ, अधिवक्ता अमिताभ तिवारी, ब्रजेश शुक्ल, पूर्व डीएसपी धर्मेन्द्र चौहान, अउआ के नेशनल को-आर्डिनेटर अमित सिंह, स्टेट को-आर्डिनेटर विवेक मिश्रा, संगठन सचिव राहुल सक्सेना, जिला सूचना अधिकारी वाई. पी. सिंह, उद्योगपति गौरव चन्द्रा और रजनीश चन्द्रा समेत कई पदाधिकारी शामिल हुए। सबने स्व. नवीन चन्द्रा के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top