HEADLINES

पहलगाम हमले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट व लखनऊ बेंच एक साथ मौन रहेंगे

इलाहाबाद हाईकाेर्ट्

–हाईकोर्ट बार ने जताया शोक, काली पट्टी बांधकर न्यायिक कार्य करेंगे वकील

प्रयागराज, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ खंडपीठ में शुक्रवार को सुबह 10 बजे पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। उधर, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने घटना के विरोध में शुक्रवार को बांह पर काली पट्टी बांध कर न्यायिक कार्य करने का निर्णय लिया है।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी सूचना के अनुसार मौन की शुरुआत सुबह 10ः29 बजे एक सायरन की ध्वनि से होगी, जो वहां उपस्थित सभी लोगों को खड़े होकर मौन धारण करने का संकेत देगी। दो मिनट का यह मौन सुबह 10ः32 से 10ः33 बजे के बीच एक और सायरन की आवाज के साथ समाप्त होगा। न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं, न्यायिक कर्मचारियों और रजिस्ट्री में मौजूद सभी लोगों से इसमें भाग लेने की अपेक्षा की गई है।

रजिस्ट्रार जनरल के मुताबिक श्रद्धांजलि का आयोजन पहलगाम में हुए आतंकवादी कृत्य के पीड़ितों के प्रति एकजुटता व्यक्त करने और उन्हें सम्मान देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यह समवेत स्मृति कार्यक्रम इलाहाबाद की प्रधान पीठ और लखनऊ खंडपीठ में एक साथ आयोजित किया जा रहा है।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गये पर्यटकों की आत्मा की शांति के ओल्ड स्टडी रूम में शोक सभा की। अध्यक्ष अनिल तिवारी की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही आतंकी हमले की घोर निंदा करते हुए अधिवक्ता सदस्यों से आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर न्यायिक कार्य करने का आग्रह किया है।

शोक सभा का संचालन महासचिव विक्रांत पांडेय ने किया। शोकसभा में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश खरे, उपाध्यक्ष अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी, अखिलेश कुमार मिश्र, सुभाष चंद्र यादव, नीरज त्रिपाठी व नीलम शुक्ला, संयुक्त सचिव सुमित श्रीवास्तव, अभिजीत पांडेय, पुनीत शुक्ल व आंचल ओझा, कोषाध्यक्ष रण विजय सिंह, गवर्निंग काउंसिल सदस्य उदिशा त्रिपाठी, मनीषा सिंह, किरन सिंह, अभिषेक मिश्र, अवधेश मिश्र, अभिषेक तिवारी, सच्चिदानंद यादव, दिनेश यादव, रत्नेश पाठक, राजेश शुक्ल, सर्वेश्वर लाल श्रीवास्तव, वेद प्रकाश ओझा, अमरनाथ त्रिपाठी व ब्रजेश कुमार सिंह सेंगर उपस्थित रहे। हाईकोर्ट बार के पूर्व संयुक्त सचिव मिश्र ने भी पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं के साथ शोक सभा कर आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

—————

(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे

Most Popular

To Top