Gujarat

कश्मीर के रामबन में भूस्खलन के बाद फंसे गुजरात के सभी पर्यटक सुरक्षित: राहत आयुक्त

राहत आयुक्त आलाेक पाण्डेय

• भूस्खलन के बाद फंसे गुजरात के पर्यटकों को सेना के शिविर में मिल रही जरूरी सहायता

अहमदाबाद, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के रामबन में भूस्खलन की घटना के बाद वहां फंसे गुजरात के सभी 50 पर्यटक सुरक्षित हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राहत आयुक्त कार्यालय को जम्मू-कश्मीर सरकार के संबंधित प्रशासनिक तंत्र से संपर्क स्थापित कर इन यात्रियों की सुरक्षा के प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, रामबन में प्राकृतिक आपदा के बाद वहां गुजरात के 50 पर्यटकों के फंसने की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने राज्य के राहत आयुक्त काे जरूरी निर्देश दिए थे। इसके बाद गुजरात स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने जम्मू-कश्मीर के संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर गुजरात के यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की। इस संबंध में राहत आयुक्त आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि गुजरात के पर्यटकों की ट्रैवल्स बस भूस्खलन क्षेत्र से दूर सेफ जोन में है और सभी यात्री भी सुरक्षित हैं। सेना के जवानों ने गुजरात के इन यात्रियों को भोजन व पानी आदि उपलब्ध कराया है। इतना ही नहीं, सभी यात्रियों के भोजन और आवास की व्यवस्था भी सेना के शिविर में की गई है। राहत आयुक्त पांडेय ने बताया कि गुजरात के इन यात्रियों के लिए वर्तमान में कोई मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति भी नहीं है, साथ ही जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से भूस्खलन में फंसी ट्रैवल्स की बस को सुरक्षित बाहर निकालने की काेशिश में लगे हैं।

राहत आयुक्त ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर, गांधीनगर, गुजरात ने एक फोन नंबर- 079-232 51900 जारी किया है जिस पर संपर्क किया जा सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top