Madhya Pradesh

भोपाल : पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार

भोपाल, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात एक प्रधान आरक्षक के साथ शराब के नशे में बदसलूकी और मारपीट करने वाले तीन मुख्य आरोपियों को जीआरपी भोपाल ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाला, जहां वे खुलेआम ‘पुलिस हमारी बाप है, पुलिस पर हाथ उठाना पाप है’ जैसे नारे लगाते दिखे। घटना के बाद पुलिस ने मामले में सांप्रदायिक उकसावे की कोशिश और सरकारी कर्मचारी पर हमले की धाराओं में केस दर्ज किया है।

घटना 26-27 अप्रैल की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे की है। जीआरपी बंसल वन की शॉप्स और रेस्टोरेंट्स बंद कराने पहुंची थी। इसी दौरान कुछ युवक कार में बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस ने उन्हें हटने के लिए कहा तो युवक विवाद करने लगे। हाथापाई होने लगी। रानी कमलापति स्टेशन परिसर की पार्किंग में एक कार में महिला सहित तीन युवक शराब पीते हुए पाए गए। मौके पर ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक नजर दौलत खान ने जब उन्हें रोका, तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर दो आरोपी और महिला मौके से फरार हो गए, जबकि एक आरोपी जितेंद्र यादव को तुरंत पकड़कर थाने लाया गया। जीआरपी ने आरोपियों की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की, जिसने लगातार लांबाखेड़ा, करोंद, भानपुर और चौपड़ा जैसे इलाकों में दबिश दी। मंगलवार को तीनों आरोपी मनोहर डेरी, भोपाल के पास से गिरफ्तार कर लिए गए। आरोपियों के कब्जे से एक काली स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की गई है, जिसका इस्तेमाल घटना के समय किया गया था।

गिरफ्तार मुख्य आरोपी दिलीप अहिरवार ने घटनास्थल पर भीड़ को भड़काने के इरादे से पुलिसकर्मियों से कहा—“तुम हट जाओ, तुम हिन्दू हो, ये पुलिस वाला मुसलमान है।” इस बयान को गंभीर मानते हुए पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 196 बीएनएस को भी एफआईआर में जोड़ा है।

ये हैं आरोपी

दिलीप अहिरवार (35 वर्ष) — निवासी रुस्तमपुर, थाना निशातपुरा, भोपाल

उमर अली रजा (29 वर्ष) — निवासी पंचवटी फेस-2, कोहेफिजा, भोपाल

जितेंद्र यादव (32 वर्ष) — निवासी ग्राम सूलिया, थाना चौरई, जिला छिंदवाड़ा

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top