
देहरादून, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ धाम के नोडल अधिकारी एवं स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश ने चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को 25 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. राजेश इन दिनों बदरीनाथ यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज चमोली कलक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
डॉ आर. राजेश ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यात्रा की स्वयं निगरानी कर रहे हैं और यात्रा तैयारियों की हर दिन समीक्षा भी कर रहे हैं। उन्होंने नंदप्रयाग, कमेड़ा और पागलनाला में आगामी 15 से 20 दिनों के भीतर प्रोटेक्शन वर्क व डामरीकरण कार्य पूर्ण करने व नंदप्रयाग के पार्थाडीप में पुरानी गैबियन वॉल पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। जोगीधारा में सड़क किनारे मौजूद बड़े पत्थरों को एक सप्ताह के भीतर हटाने और हाथीपहाड़ के पास गैबियन वॉल का निर्माण जून माह तक पूर्ण करने को कहा।
डॉ. राजेश कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की अपील करते हुए नमक, चीनी और तेल के उपयोग में 10 प्रतिशत की कमी लाने की सलाह दी। मुख्य चिकित्साधिकारी को यात्रा मार्गों पर मेडिकल रिलीव पोस्ट की स्थापना हेतु स्थान चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। वहीं बदरीनाथ में दीर्घकालिक पेयजल आपूर्ति के लिए जल संस्थान को दीर्घकालिक योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जानकारी दी कि कमेड़ा से नंदप्रयाग तक कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। नंदप्रयाग में रैंप विकसित किए गए हैं, जिससे सड़क पर मलबा नहीं आएगा। बदरीनाथ में बिजली और पेयजल आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित है। डॉ. आर. राजेश ने पीपलकोटी में बाढ़ सुरक्षा योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
—-
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
