Madhya Pradesh

अनूपपुर: देश के सभी मठ मन्दिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त हों – रामकृष्ण नेटके

बैठक में

अनूपपुर, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मां नर्मदा उद्गम स्थली ,पवित्र नगरी अमरकंटक से लगभग विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रांत शहडोल विभाग की बैठक सोमवार को संपन्न हुई । बैठक में मंच में केंद्रीय अधिकारी वि.हि.प. अरुण रामकृष्ण नेटके, केंद्रीय सहमंत्री (मठ मंदिर एवं अर्चक पुरोहित विशेष संपर्क प्रमुख) केंद्र भोपाल, जितेंद्र वर्मा , प्रांत संगठन मंत्री विहिप केंद्र जबलपुर एवं बालमीक जायसवाल ,विभाग मंत्री शहडोल केंद्र शहडोल सहित उमरिया शहडोल एवं अनूपपुर के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सोनी, सुरेश द्विवेदी एवं प्रांत-विभाग एवं जिले की टोली से लेकर प्रखंड स्तर के कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री नेटके ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद पूरे भारत वर्ष में एक विशेष संकल्प लिया है कि हमारे जितने भी मठ मंदिर सरकार के अधीन है उन सभी मठ मन्दिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त कराना है । यह अभियान हैदराबाद में आयोजित केंद्रीय बैठक में तिरुपति बालाजी मंदिर से शुरू किया गया है । नेटके ने कहा कि वि.हि.प. के सभी जिला प्रखंड समितियों को स्वयं का सेवा कार्य शुरू करना चाहिए। जैसे शिक्षा संस्कार केंद्र, संस्कृत भाषा युक्त शिक्षा कार्य,धर्म के प्रचार प्रसार हेतु स्कूलों में रामायण प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करना जिला प्रखंड के हर समितियों में सत्संग कार्य शुरू करना और सामाजिक जागरूकता हेतु धर्म यात्रा का आयोजन करना चाहिए । उन्हों ने कहा कि धर्मान्तरण बड़े स्तर में यह कार्य चल रहा है उसे हम सेवा कार्य एवं धर्म जागरण के माध्यम से ही रोक सकते है।

प्रांत संगठन मंत्री जितेंद्र ने अगले जिला बैठक के पहले हर जिले के जिला प्रखंड एवं खंड टोली पूर्ण करने और जिले में एक स्थाई सेवा कार्य व संस्कार केंद्र प्रारंभ करने की बात कहीं। विभाग मंत्री बालमीक जायसवाल ने शहडोल विभाग के तीनों जिलों अनूपपुर, उमरिया, शहडोल जिले व प्रखंड के नवीन दायित्व की घोषणा की गई जिसमें सभी उपस्थि कार्यकर्त्ताओं द्वारा ॐ के साथ समर्थन किया।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top