खेल मंत्री ने राष्ट्रीय खेलों को लेकर मुख्य सचिव को लिखा पत्र
देहरादून, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्य के खेल मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को राज्य में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों के मद्देनजर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुझाव दिया है। पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन व क्रियान्वयन के लिए उनकी अध्यक्षता में गठित ‘हाई पावर कमेटी’ की आगामी समस्त बैठकें ‘राष्ट्रीय खेल सचिवालय’ में ही आयोजित की जाएं।
खेल मंत्री रेखा आर्या के मुताबिक, राष्ट्रीय खेल सचिवालय में बैठकों के संचालन से आयोजन की तैयारियों और खेल अवस्थापना कार्यों पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। साथ ही आयोजन को सफल बनाने में जुटे सभी अधिकारियों को मुख्य सचिव का कुशल प्रशासकीय अनुभव भी प्राप्त होगा। आर्या के अनुसार मुख्यमंत्री धामी और स्वयं उनके ओर से भी राष्ट्रीय खेलों से जुड़ी सभी बैठकों को ‘राष्ट्रीय खेल सचिवालय’ में ही आहूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम सभी एक टीम की तरह इस आयोजन को सफल और ऐतिहासिक बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और निश्चित ही हम सभी के प्रयास, देवभूमि को ‘खेलभूमि’ के रूप में स्थापित करने में निर्णायक सिद्ध होंगे।
उल्लेखनीय हैं कि इस 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी 2025 से 14 फरवरी तक होना है। पहली बार इन खेलों की मेजबानी का जिम्मा उत्तराखंड को मिला है।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार