प्रयागराज, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । इलाहबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने एक आदेश जारी कर सभी जिला अदालतों को दिए निर्देश दिया है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान क्रिमिनल केसों की नकल के साथ साथ सिविल केसों की भी नकल जारी की जाएं।
यह आदेश इस कारण जारी किया गया है क्योंकि गर्मी में अवकाश के चलते सिविल केसों में आदेश की सत्यापित प्रतियां जारी नहीं की जाती थी। कहा जाता था कि सिविल मामले में नकल जारी करने की छुट्टियों में कोई जल्दी नहीं है।
रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी जिला अदालतों का नकल सेक्शन जून के महीने में खुला रहता है। परन्तु सिविल केसों में नकल जारी नहीं किया जाता है। क्रिमिनल एवं सिविल मामलों में एकरूपता लाने के लिए आवश्यक है कि दोनों मामलों में नकल जून की छुट्टियों में भी जारी किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे