Uttar Pradesh

उप्र सरकार द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ में की गई सभी व्यवस्थाएं सराहनीय : प्रिया अग्रवाल

भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने परिवार संग महाकुंभ में लगाई डुबकी

मुरादाबाद, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा महिला मोर्चा उप्र की प्रदेश उपाध्यक्ष व मुरादाबाद निवासी प्रिया अग्रवाल ने बुधवार को अपने परिवार के साथ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में डुबकी लगाई व पुण्य लाभ अर्जित किया। स्नान के बाद प्रिया अग्रवाल ने फोन पर बताया कि उप्र सरकार द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ में की गई सभी व्यवस्थाएं सरहानीय हैं।

प्रिया अग्रवाल ने कहा कि महाकुंभ क्षेत्र में साफ-सफाई, पथ-प्रकाश, पार्किंग, सुरक्षा इत्यादि सभी व्यवस्थाएं बहुत ही सुन्दर व व्यवस्थित है। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि प्रशासनिक दृष्टि से भी अत्यधिक सफल है।

इस दौरान प्रिया अग्रवाल के साथ उनके बड़े भाई अलीगढ़ के महापौर प्रशांत सिंघल, सुनीता सिंघल, पूजा सिंघल और निशांत सिंघल भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top