Bihar

सांसद पप्पू यादव के पिता की स्मृति में आयोजित हुई सर्वधर्म प्रार्थना सभा

मंच पर मौजूद पप्पू यादव हेमंत सोरेन रंजीता रंजन इत्यादि
कार्यक्रम में पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन

पूर्णिया, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।

पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आज एक भावपूर्ण माहौल में सांसद पप्पू यादव के दिवंगत पिता स्व. चंद्र नारायण प्रसाद की स्मृति में एक विशाल सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में देशभर से आए नामचीन नेताओं ने शिरकत की, जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति विशेष रूप से रही। इस दौरान पप्पू यादव की पत्नी राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन लगातार उपस्थित थी एवं पप्पू यादव के पुत्र एवं बहनें भी मौजूद थी। मुख्यमंत्री सोरेन ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर पूर्णिया पहुंचकर स्व. चंद्र नारायण प्रसाद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान उन्होंने यादव परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। सांसद पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री सोरेन के इस भावुक समर्थन के लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, हेमंत जी का यह समर्थन और स्नेह हमारे परिवार के लिए अत्यंत मूल्यवान है। उनकी उपस्थिति ने हमें इस दुख की घड़ी में बहुत सांत्वना दी है।

यह प्रार्थना सभा स्व. चंद्र नारायण प्रसाद के निधन के बाद से चल रहे श्रद्धांजलि कार्यक्रमों की श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा थी। पिछले कुछ दिनों से यादव परिवार के आवास पर देशभर के नेताओं का आना-जाना लगा हुआ था। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह, कटिहार उदाकिशुनगंज पूर्णिया के कस्बा सहित कई अन्य जिलों के विधायक एवं नजन यहां लगतार पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर उपस्थित अन्य प्रमुख नेताओं ने भी स्व. चंद्र नारायण प्रसाद के जीवन और योगदान को याद किया। कई वक्ताओं ने उनके सामाजिक कार्यों और राजनीतिक जीवन के अनुभवों को साझा किया, जिससे उनके व्यक्तित्व के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश पड़ा।

सर्वधर्म प्रार्थना सभा में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और अन्य धर्मों के धार्मिक गुरुओं ने भी भाग लिया और अपने-अपने धर्म की परंपरा के अनुसार प्रार्थनाएं कीं। इस आयोजन ने न केवल स्व. चंद्र नारायण प्रसाद को श्रद्धांजलि दी, बल्कि समाज में धार्मिक सद्भाव का भी संदेश दिया।

पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए, जो स्व. चंद्र नारायण प्रसाद और यादव परिवार के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने आए थे। इस आयोजन ने एक बार फिर यह दर्शाया कि किस प्रकार एक व्यक्ति का जीवन और कार्य समाज के विभिन्न वर्गों को प्रभावित कर सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top