नाहन, 30 सितंबर (Udaipur Kiran) ।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के 6 साल पूर्ण होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय नाहन में आयुष्मान भारत पखवाड़े का आयोजन किया गया जिसमें विधायक नाहन अजय सौलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े में जिला के लोगों को आयुष्मान भारत योजना और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रत्येक परिवार को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान है ।
उन्होंने जिला के सभी पंजीकृत अस्पतालों से अपील की कि वह मरीज को बेहतर से बेहतर सेवाएं प्रदान करें ताकि इस योजना का मूल उद्देश्य पूरा हो सके उन्होंने बताया कि इस योजना में भारत सरकार द्वारा करवाए गए सामाजिक, आर्थिक, जातिगत जनगणना सर्वेक्षण 2011 के चयनित परिवार व राष्ट्रीय बीमा योजना के 2014 – 2015 के लाभार्थी शामिल हैं उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत सभी तरह की गंभीर बीमारियों सहित 1800 तरह की बीमारियां कर की जाती हैं और इस योजना में 5 लाख के स्वास्थ्य बीमा राशि में अस्पताल में भर्ती होने पर किसी तरह का कोई खर्चा नहीं होगा।
इस अवसर पर विधायक नाहन द्वारा जिला में आयुष्मान भारत योजना के तहत अच्छा कार्य करने वाले 6 अस्पतालों डॉ.वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन, सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब, श्री सिद्धिविनायक अस्पताल पौंटा साहिब, प्रियांशी अस्पताल पौंटा साहिब, जगदीश चंद्र जुनेजा अस्पताल पौंटा साहिब और संजीवनी आइस हेल्थ केयर नाहन के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर