Uttrakhand

जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहे सभी पीठासीन अधिकारी

गोपेश्वर में मतदान कार्मियों के प्रशिक्षण में जानकारी लेते हुए डीएम।

-निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए निर्देश

गोपेश्वर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी(स्थानि) चमोली संदीप तिवारी ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव को पूर्ण निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कार्मिकों को निर्देश दिए कि मतदान के दौरान पूरी पारदर्शिता के साथ निवार्चन आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा किनिर्वाचन के तहत जो भी दायित्व सौंपे गए है, वे उनका पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करें। उन्होंने सभी मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी अपनी हर शंका का समाधान करने को कहा, ताकि मतदान के दिन कोई असुविधा न हो। पोलिंग स्टेशन के लिए निर्धारित रूट प्लान के अनुसार ही मूवमेंट करें। किसी का आतिथ्य स्वीकार न करें। मतदान केंद्र पर समय से मतपत्र तैयार करें। किसी को भी मतदेय स्थल पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है।

उन्होंने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को निर्वाचन के दौरान उनके क्षेत्र में नियुक्त जोनल एवं सैक्टर मजिस्ट्रेटों के निरन्तर संपर्क में रहने के निर्देश भी दिए।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top