Bihar

तेजस्वी यादव के मोतिहारी आगमन व कार्यकर्त्ता संवाद कार्यक्रम को सभी तैयारी हुई पूरी:मनोज यादव

कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेते जिला राजद के नेतागण

पूर्वी चंपारण,04 जनवरी (Udaipur Kiran) । बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के मोतिहारी आगमन को लेकर शनिवार को राजद नेताओ ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। रविवार 5 जनवरी को तेजस्वी यादव मोतिहारी पहुंच रहे है। जहां वे मोतिहारी शहर के राजा बाजार स्थित बापू सभागार में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह जन संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेगे।

कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।जिसका जायजा लेने के बाद राजद जिलाध्यक्ष सह विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का यह कार्यक्रम मुख्य रूप से कार्यकर्ताओं से संवाद करना है। जहां वे कार्यकर्ताओ से फीडबैक लेंगे।इसको लेकर जिले भर के राजद कार्यकर्ताओ को प्रवेश पत्र दिया गया है। सभी को प्रवेश पत्र के साथ ही मीटिंग हॉल में जाना है।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह विधायक डॉक्टर शमीम अहमद, पूर्व विधायक राजेंद्र राम,पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव,प्रधान महासचिव सुरेशो सहनी,मणि भूषण श्रीवास्तव,मीडिया प्रभारी जावेद अहमद मुनीलाल यादव राजेंद्र यादव मनोज यादव,कुमार शिवम शाह मिलन यादव लखविंदर यादव सहित राजद अन्य नेतागण उपस्थित थे l

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top