HEADLINES

इंदौर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की 41वीं ईएजी पूर्ण बैठक 25 नवंबर से, सभी तैयारियां लगभग पूर्ण

तैयारियों का जायजा

इंदौर, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में 25 नवम्बर से 29 नवम्बर तक अंतरराष्ट्रीय स्तर की 41वीं ईएजी पूर्ण बैठक का आयोजन होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो गई है। अतिथियों के आगमन का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया है। इस आयोजन में 09 सदस्य देशों एवं 15 ऑब्जर्वर देशों के 200 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।

इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने शुक्रवार को बताया कि यह बैठक मुख्य रूप से मनी लांड्रिंग एवं आतंकवाद के वित्त पोषण के खिलाफ रणनीति बनाने के उद्देश्य से हो रही है। इस महत्वपूर्ण आयोजन में 28 नवम्बर को प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, अनेक केन्द्रीय मंत्रियों सहित प्रदेश के मंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इंदौर में इस आयोजन की गरिमा के अनुरूप सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है।

इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह ने कलेक्टर आशीष सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों के साथ शुक्रवार देर शाम कार्यक्रम स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। संभागायुक्त सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन के दौरान सभी ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे, जिससे मेहमानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। वे एक अच्छी स्मृति लेकर जाए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल की बैठक व्यवस्था, मेहमानों के प्रवेश और निर्गमन व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश व्यवस्था, आवास व्यवस्था, आकस्मिक चिकित्सकीय व्यवस्था, अग्नि शमन व्यवस्था, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली।

बताया गया कि अतिथियों के आगमन का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। अतिथियों का स्वागत भारतीय परंपरा के अनुरूप किया जा रहा है। अतिथियों का सत्कार तिलक लगाकर, पुष्पाहार पहनाकर किया जा रहा है। उनका स्वागत शहनाई की मंगल ध्वनि के साथ भी किया जा रहा है। अतिथियों के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है। अतिथियों के आगमन के समय प्रदेश की सांस्कृतिक झलक भी प्रस्तुत की जा रही है। सभी अतिथियों के लिए शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित होटल्स में आवास व्यवस्था की गई है। यहाँ पर उनके लिए मनी एक्सचेंज काउंटर भी बनाये गए हैं। सुरक्षा और आकस्मिक ‍चिकित्सा की व्यवस्था भी की गई है। उनके सहयोग के लिए लाईजनिंग अधिकारी भी साथ रखे गए है।

अतिथियों का अपने भ्रमण के दौरान इंदौर शहर के राजवाड़ा, लालबाग सहित ऐतिहासिक महत्व के अन्य प्रमुख पर्यटक स्थलों के साथ ही स्वाद के लिए मशहूर चौपाटी छप्पन दुकान और सराफा जाना भी प्रस्तावित है। अतिथियों के सम्मान में डेली कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी रखी गई है। आयोजन स्थल ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मध्यप्रदेश की विरासत, कला, औद्योगिक विकास को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। अतिथियों के इंदौर आगमन और आयोजन की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल के समीप ही एक उद्यान विकसित किया जा रहा है। इस उद्यान में अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top