Madhya Pradesh

सभी माता-पिता बेटियों की तरह करें बहु का सम्मानः प्रभारी मंत्री सिलावट

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 22 जोडों को हुआ विवाह

– मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 22 जोडों का हुआ विवाह

ग्वालियर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जल संसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत परिणय सूत्र में बंध रहे सभी वर-वधु एक दूसरे के माता पिता का सम्मान करें। सभी माता-पिता भी बहु का सम्मान बेटियों की तरह करें, हर समस्या का समाधान संवाद से होता है। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब परिवारों की चिंताओं को दूर करने के लिए इस तरह के सामूहिक विवाह कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। मुख्यमंत्री योजना अंतर्गत अभी तक 75 हजार से अधिक विवाह सम्पन्न कराये जा चुके हैं।

प्रभारी मंत्री सिलावट शुक्रवार को फूलबाग मैदान पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नवविवाहत वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान किया। मंत्री सिलावट ने सभी नव विवाहित जोडों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई और कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार आपकी चिंता करती है। आपका विवाह तो हो ही रहा है, साथ ही विवाह उपरांत आपके जरूरी खर्चों को ध्यान में रखते हुए कन्या के नाम से 49 हजार रूपये का चेक प्रदान किया जा रहा है।

नगर निगम ग्वालियर द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सामूहिक विवाह सम्मेलन में शुक्रवार को 22 जोडों के विवाह विधि विधान से सम्पन्न कराए गए। सभी जोडों को 49 हजार रूपये का चेक एवं उपहार स्वरूप एक कुकर प्रदान किया गया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव, अपर आयुक्त मुनीष सिकरवार, उपायुक्त डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी जनकल्याण पूर्वी अग्रवाल, सहायक जनकल्याण अधिकारी नीरज श्रीवास्तव, प्रेमनाथ चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इनके हुए विवाह

सामूहिक विवाह सम्मेलन में इनके विवाह सम्पन्न कराये गए। जिसमें प्रीति अहिरवार संग कुलदीप जाटव, वंदना शाक्य संग मुकुल गुप्ता, अंजू संग संदीप मौर्य, पिंकी जाटव संग विशम्भर सिंह, अंजली परिहार संग दीपक परिहार, पिंकी बाथम संग नितिन बाथम, चित्रांशी संग अभिषेक कंगले, लक्ष्मी संग ब्रजेश, अंजली संग राजू सिंह, सोनिया पंडोरिया संग हिमांशु साहनी, प्रगति नामदेव संग कमल खटीक, हेमलता आदिवासी गोंड संग अरून कुमार, मेघा जाटव संग संजय टैगोर, सविता संग सोनू कुमार, सीमा सेन संग उजल मांझी, प्रियंका जाटव संग संतोष सिंह, सुहानी संग अरून, सोनम शाक्य संग आकाश शाक्य, हेमा जाटव संग विकास मौर्य, काजल धानुक संग मोनू धानुक, खुशी संग सुनील कुमार एवं मर्थल मेरी थोमस संग इतेन्द्र शर्मा का विवाह सम्पन्न कराया गया।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top