Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर में ईद की नमाज़ को सुचारू रूप से मनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ कर ली गई हैं-दरक्शां अंद्राबी

श्रीनगर, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. दरक्शां अंद्राबी ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में ईद की नमाज़ को सुचारू रूप से मनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ कर ली गई हैं।

उन्होंने कहा कि मौसम की स्थिति अनिश्चित बनी हुई है लेकिन जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने ईद की नमाज़ को सुचारू रूप से मनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए हैं। उन्होंने कहा कि ईदगाह और दरगाह जैसी प्रमुख जगहों को हमने ईद की नमाज़ के लिए विशेष रूप से साफ और तैयार किया है लेकिन हम एक छोटा विभाग हैं। नमाज़ कहाँ होगी और कहाँ नहीं होगी, इसका निर्णय प्रशासन के पास है।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top