Jammu & Kashmir

सभी विधायकों को एकजुट होकर प्राइवेट स्कूलों की लूट के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए-अमित कपूरj

जम्मू, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आज पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कपूर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बच्चों और उनके अभिभावकों ने जम्मू के प्रेस क्लब के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और पहली कक्षा के बच्चों को आयु सीमा में छूट देने के तत्काल आदेश देने की मांग की।

उन्होंने निजी स्कूलों की लूट पर अंकुश लगाने की भी मांग की और जम्मू-कश्मीर के सभी विधायकों से एकजुट होकर निजी स्कूलों की लूट के खिलाफ आवाज उठाने को कहा। पेरेंट्स एसोसिएशन जम्मू के अध्यक्ष अमित कपूर के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में प्रदर्शनकारी उम्र में छूट बहाल करने, निजी स्कूलों में हर साल किताबें और वर्दी बदलना बंद करने, पहली कक्षा के लिए उम्र में छूट का आदेश जल्द जारी करने जैसे नारे लगा रहे थे।

साथ ही उन्होंने कहा कि कई निजी स्कूल हर साल किताबें और यूनिफॉर्म बदल कर अभिभावकों को लूट रहे हैं जबकि संबंधित अधिकारी इस लूट को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने जम्मू के एडीसी से पिछले साल की तरह छापेमारी करने का अनुरोध किया ताकि किताबों और वर्दी के गठजोड़ पर अंकुश लगाया जा सके।

उन्होंने जम्मू के सभी विधायकों से पार्टी विचारधारा से ऊपर उठकर एकजुट होने और निजी स्कूलों की लूट के खिलाफ आवाज उठाने का भी अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यह परिवार से जुड़ा मुद्दा है इसलिए उन्हें इस मुद्दे पर आवाज उठानी चाहिए।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top