Uttar Pradesh

कानपुर की ओर जाने वाली सभी मेमू पैसेंजर ट्रेनें रद्द

फोटो

10 घंटे की देरी कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची ऊंचाहार एक्सप्रेस

औरैया, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ और दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को देखते हुए रेलवे ने इटावा से कंचौसी रेलवे स्टेशन होते हुए कानपुर सेंट्रल काे जाने वाली 64590, शिकोहाबाद से कानपुर जाने वाली 64630, टूंडला से कानपुर तक जाने वाली 64588 एवं इटावा से कानपुर सेंट्रल जाने वाली64604 मेमू पैसेंजर ट्रेन को बुधवार को रद्द कर दिया।

इससे रूरा, पनकी धाम, भाऊपुर, झीझक, कानपुर सेंट्रल आदि जगहों पर जाने वाले यात्रियों को ट्रेनों की निरस्त होने की जानकारी ना होने से परेशान होना पड़ा। वहीं यात्रियों ने फफूंद और झीझक रेलवे स्टेशनों पर कानपुर और इटावा की ओर जा रही ट्रेनों से अपनी यात्रा तय की। प्रयागराज से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 10 घंटे की देरी से बुधवार सुबह 7 बजे के बाद कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची। वहीं रेलवे ने मंगलवार को इटावा की ओर जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेनों को 28 फरवरी तक रद्द कर दिया है। स्टेशन अधीक्षक दरबारी कुमार ने बताया कानपुर की तरफ जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) कुमार

Most Popular

To Top