26 अक्टूबर, नाहन (Udaipur Kiran) । दीपावली पर्व की तैयारी के साथ ही सिरमौर में चहल-पहल बढ़ने लगी है। इस दौरान पटाखों और आतिशबाजी के कारण आगजनी की घटनाएं हो सकती हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए अग्निशमन विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
अग्निशमन विभाग ने जानकारी दी है कि इस दौरान सभी कर्मियों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं, और वे शिफ्ट आधार पर मुस्तैद रहेंगे। नाहन शहर में सभी 45 फायर हाइड्रेंट्स का निरीक्षण जलशक्ति विभाग के साथ मिलकर किया गया है। इसके अलावा, अग्निशमन उपकरण और दमकल वाहन भी तैयार रखे गए हैं ताकि किसी भी आकस्मिकता की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
अग्निशमन विभाग के लीडिंग फायरमेन रमेश चंद्र ने बताया कि विभाग ने त्योहारों के दौरान आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे दीपावली पर पटाखों और आतिशबाजी का प्रयोग सावधानी से करें, ताकि सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर