हरदोई, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने रविवार को श्रीशचंद्र बारात घर में द्वारा जरूरतमंदो को कम्बल वितरित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार सभी जरूरतमंदो के साथ खड़ी है। हर जरूरतबंद को सरकारी हर प्रकार की सुविधायें दी जा रही हैं। नगर पालिका परिषद की ओर से ठण्ड से बचाव के लिए रैन बसेरों व अलाव की व्यवस्था की गयी हैं। उन्होंने कहा कि वह हरदोई को आदर्श जनपद के रूप में स्थापित करने के लिए कार्य कर रहे हैं और क्षेत्र के प्रत्येक पात्र एवं गरीब परिवारों को हर सम्भव सहायता दिलायी जाएगी। चेयरमैन सुखसागर मिश्र मधुर ने कहा कि कम्बल वितरण से बड़ी संख्या में लोगों को ठण्ड से निजात मिलेगी। विभिन्न वार्डों के सभासदों ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। कम्बल पाकर लोग काफ़ी ख़ुश नजर आये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुशील मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व सभी सभासद उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना