Uttar Pradesh

गोरखपुर विश्वविद्यालय की सारी सूचना अब एक क्लिक पर उपलब्ध

गोरखपुर, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । डीडीयूजीयू से संबंधित कोई भी सूचना अब बस एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। इसके लिए वेबसाइट पर सर्च का विकल्प प्रदान किया गया है। इसकी सहायता से विश्वविद्यालय वेबसाइट पर कहीं भी उपलब्ध कोई भी सूचना सामने आ जाएगी।

विश्वविद्यालय अपनी नई वेबसाइट को लगातार यूजर फ्रैंडली, इंटरैक्टिव एवं अट्रैक्टिव बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन के निर्देश पर यह विकल्प उपलब्ध कराया गया है जिससे वेबसाइट देखने वाले सभी लोगों एवं खासकर विद्यार्थियों को सहूलियत मिल सके। वेबसाइट प्रभारी डॉ. अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यह सर्च का विकल्प वेबसाइट के मोबाइल साइट पर सबसे ऊपर एवं डेस्कटॉप साइट पर दाहिने कोने में उपलब्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

Most Popular

To Top