हरिद्वार, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्री सूरत गिरि बंगला गिरिशानंद आश्रम के परमाध्यक्ष महामण्डलेश्वर आचार्य स्वामी विश्वेश्वरांनद गिरि महाराज ने बताया कि 15 से 17 नवम्बर तक अखिल भारतीय वैदिक सम्मेलन का आयोजन सूरतगिरि बंगला आश्रम में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के शुभारम्भ से पूर्व प्रातः वेद यज्ञ का आयोजन होगा तत्पश्चात वेद ज्ञान शोभायात्रा निकाली जाएगी। वेद स्वाध्याय होगा। दोपहर दूसरे सत्र में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू, कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा उपस्थित रहेंगे।
बताया कि वैदिक सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि सुरेश भैयाजी जोशी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) कृष्ण गोपाल, सह-अध्यक्ष (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) महामंडलेश्वर स्वामी नित्यानंद महाराज शांति मंदिर हरिद्वार, विरुपाक्ष वी. जद्दीपाल, सचिव, महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन, जय प्रकाश गौतम मंत्री अखिल भारतीय संगठन, संस्कृत भारती, आचार्य बालकृष्ण, कुलपति, पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार, प्रोफेसर चिन्मय पंड्य, कुलपति, देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार, प्रो. युगल किशोर मिश्र, पूर्व कुलपति, राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर, प्रोफेसर श्रीकिशोर मिश्र, पूर्व सचिव, महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान, उज्जैन, प्रो. मुरली मनोहर पाठक, कुलपति, श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, देवी प्रसाद त्रिपाथी, पूर्व कुलपति, डॉ. राजेश्वर प्रसाद मिश्र, पूर्व अध्यक्ष, संस्कृत विभाग, अध्यक्ष, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा, अमरनाथ रेड्डी, संस्कृति फाउंडेशन, हैदराबाद अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन का समापन 17 नवम्बर को होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला