Uttar Pradesh

अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

गौतस्कर भूमाफिया के खिलाफ मुख्यमंत्री ने बैठाई जांच, डीएम को दिए निर्देश

मीरजापुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर हलवासिया ने किया।

प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि ने मीरजापुर में वैश्य व्यापारी समाज की ओर से संचालित श्रीमाता प्रसाद माताभीख इंटर कालेज के तरकापुर स्थित खेल मैदान के एक अंश की फ़र्ज़ी रजिस्ट्री करा कर अपारधिक प्रवृत्ति के भूमाफिया द्वारा कब्ज़ा किए जाने की बात बताई। मुख्यमंत्री ने त्वरित आदेश जारी करते हुए जिला प्रशासन को निर्देश दिया। कब्ज़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विद्यालय प्रबंधक अतिन गुप्ता ने बताया कि भूमाफिया और गोतस्करी व गैंगस्टर में निरुद्ध नसीम कुरैशी विद्यालय पर अवैध ढंग से कब्ज़ा करने की साज़िश रच रहा है जिससे खेल मैदान में स्कूल के विद्यार्थी खेलने से वंचित है। निलंबित प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्र द्वारा विद्यालय में किए गए करोड़ों के गबन की शिकायत भी मुख्यमंत्री से की। जिस पर मुख्यमंत्री ने न्यायसंगत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया और सम्बंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top