Sports

अखिल भारतीय इंटर जोनल महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता : अंडर-45 और अंडर-49 कैटेगरी विजेता किये सम्मानित

विजेताओं को सम्मानित करते हुए मुख्यातिथि।

धर्मशाला, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय, धर्मशाला में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के सौजन्य से आयोजित की जा रही चार दिवसीय अखिल भारतीय इंटर जोनल महिला भारोत्तोलन प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर-45 और अंडर-49 कैटेगरी विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-45 वर्ग में रानी नायक (चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी) ने पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मैडल जीता है। जबकि सरगार काजोल महादेव (शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोल्हापुर) ने सिल्वर और विनाताई अय्यर (लमरीन टेक. स्किल यूनिवर्सिटी) ने ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किए। इसी तरह अंडर-49 वर्ग में थोकचोम संजू देवी (जैन यूनिवर्सिटी), बोर्नली बोराह (लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी) और वानी पूरी (पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़) ने मैडल अपने नाम किए।

अंडर-59 वर्ग के विजेता

वहीं प्रतियोगिता के अंडर-59 वर्ग में रीमा बोही (लवली प्रोफेशनल विवि) को गोल्ड मैडल, शक़्गुन राव (एमजी काशी विद्यापीठ वाराणसी) को सिल्वर और राजेश्री बिस्वा (एडम्स विश्वविद्यालय) को ब्रॉन्ज मैडल मिला है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top