Jammu & Kashmir

ऑल इंडिया इंटर-जोनल नेशनल सॉफ्टबॉल चौंपियनशिप 2025 का शुभारंभ, नाज़िर गुरेज़ी ने की उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता

जम्मू, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया इंटर-जोनल नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया।

श्रीनगर के बख्षी स्टेडियम में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता नाज़िर गुरेज़ी ने किया। गुरेज़ी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा वर्ग को खेलों के प्रति प्रेरणा मिलती है और राष्ट्रीय एकता को भी बढ़ावा मिलता है। चैंपियनशिप में देशभर के विभिन्न जोनों से टीमें भाग ले रही हैं और प्रतियोगिता आगामी दिनों तक चलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top