West Bengal

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन ने 12 सूत्रीय मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

सिलीगुड़ी, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन ने 12 सूत्रीय मांग को लेकर मंगलवार को मिनी शाखा सचिवालय उत्तरकन्या में एक ज्ञापन सौंपा है। फूलबाड़ी ऑटो स्टैंड से ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन ने एक रैली निकाली। उक्त रैली में उत्तर बंगाल के सात जिलों के इमाम शामिल हुए थे। जिसे यह रैली फुलबाड़ी मर्डर मोड़ पर पहुंची पुलिस ने रोक दिया। बाद में आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उत्तरकन्या जाकर12 सूत्रीय मांगों का लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के संयोजक मोहम्मद बशीरुद्दीन ने कहा कि वक्फ बिल 2024 को रद्द किया जाए। ओबीसी प्रमाण पत्र रद्द नहीं किया जा सके और सुप्रीम कोर्ट में चल रहे मामले को जल्द निपटाया जाए। उत्तर बंगाल में वक्फ बोर्ड का कार्यालय स्थापित करना होगा।

वहीं, इमाम भत्ता बढ़ाकर कम से कम 20 हजार रुपये करना होगा।

गैर सहायता प्राप्त मदरसा शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों के लिए मानदेय सहित बुनियादी ढांचे में सुधार सहित उत्तर बंगाल के लोगों के सभी दस्तावेजीकरण कार्य उत्तरकन्या द्वारा ही करने की व्यवस्था करने की मांग की गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top