Jammu & Kashmir

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद करेगी कारगिल शौर्य यात्रा का आयोजन: ब्रिगेडियर बलबीर

जम्मू, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । कारगिल युद्ध के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की ओर से कारगिल शौर्य यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस पर चर्चा करते हुए ब्रिगेडियर बलबीर सिंह संब्याल एसएम अध्यक्ष ने कहा कि यह कारगिल युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक अनूठी रैली होगी। यद्यपि यह अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के बैनर तले होगा, लेकिन इसमें प्रत्येक देशभक्त नागरिक से भागीदारी की अपेक्षा की जाती है। उन्होंने सभी वर्गों के लोगों से इसमें भाग लेने का अनुरोध किया।

उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध अपनी तरह का पहला सैन्य अभियान था जिसमें सीमावर्ती देश (पाकिस्तान) ने युद्ध की सभी नैतिकताओं का उल्लंघन किया था। एक तरफ पाकिस्तान ने अपने सैनिकों के पार्थिव शरीर को लेने से इनकार कर दिया और भारतीय सेना ने उनके धर्म के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया, लेकिन दूसरी तरफ उन्होंने मृत भारतीय सैनिकों के शवों को क्षत-विक्षत कर दिया। उन्हें युद्ध अपराध के लिए अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में घसीटा जाना चाहिए था। टाइगर हिल विजय वीरता, मातृभूमि के प्रति प्रेम और अदम्य साहस की कहानी है। इस सशस्त्र संघर्ष में भारतीय सेना के जवानों ने सभी बाधाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी और मातृभूमि की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने के लिए लड़ाई जीती। अंत में उन्होंने कहा कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम उन सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करें जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया था।

(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह

Most Popular

To Top