Uttar Pradesh

अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ ने 11 पौंड का केक काटकर मनाई बाबा साहेब की जयंती

पीतलनगरी में धूमधाम से मनाई गई  बाबा साहब भारत रत्न डॉ भीमराव राम आंबेडकर जयंती

मुरादाबाद, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ ने पीतलनगरी मुरादाबाद में सोमवार को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डॉ भीमराव राम आंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर 11 पॉड का केक काटकर बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ ने सिविल लाइंस स्थित आंबेडकर पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। संगठन ने पहले बुद्ध वंदना की, इसके बाद बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर 11 पॉड का केक भी काटा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुरादाबाद लोकसभा से सपा सांसद रुचि वीरा, अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा विधायक रितेश गुप्ता, मेयर विनोद अग्रवाल, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, पूर्व राज्यसभा सदस्य वीर सिंह मौजूद रहे। अतिथियों ने बाबा साहेब के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला, साथ ही उनके किए गए कार्यों के लिए कृतज्ञता जताई।

इसके बाद शाम को राजकीय इंटर कॉलेज से शोभायात्रा निकाली गई। इस मौके पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बाद प्रतियोगिता के विजेताओं, समाजसेवी और विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आंबेडकर युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य, कृष्ण पावल सिंह, जगदीश चंद्र, मुकेश कुमार गौतम, हरपाल सिंह बौद्ध, दौलत सिंह, जयप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top