Uttrakhand

नए साल पर अलर्ट मोड पर रहेंगे राज्य के सभी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज, एसओपी जारी

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार

देहरादून, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । स्वास्थ्य विभाग ने नए साल के जश्न के दौरान सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने आपातकालीन प्रबंधन के लिए नई गाइडलाइन (एसओपी) जारी कर दी है और सभी अस्पतालों को इसका पालन करने के निर्देश दिए हैं।

मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि नए साल और शीतकालीन चारधाम यात्रा के दौरान सभी अस्पतालों को इमरजेंसी मैनेजमेंट की व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश में आपातकालीन प्रबंधन को लेकर राजकीय मेडिकल कालेजों के प्राचार्यों की एक बैैठक हुई। इस बैठक में आपातकालीन प्रबंधन पर मंथन किया गया। इस संबंध में राजकीय मेडिकल कालेज देहरादून सहित प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के साथ इमरजेंसी मैनेजमेंट को लेकर विचार विमर्श किया गया। आपातकालीन प्रबंधन के तहत ट्राईएज के तहत मरीजों की तेजी से जांच की जाती है। इसके अलावा क्लीनिक प्रोटोकॉल, डाक्युमेंटेशन और क्वालिटी एसोयरेंस को लेकर भी गाइडलाइन बनाई गयी हैं। स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि गंभीर मरीजों को 10 मिनट के अंदर इलाज मिलना सुनिश्चित किया जाएगा। इस संबध में लापरवाही होने पर संबधित मेडिकल कॉलेज के एमएस या प्राचार्य की जवाबदेही होगी।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top