
ऊना, 28 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । ऊना मुख्यालय के साथ लगते अपर अरनियाला गांव के एक 20 वर्षीय युवक के अपहरण मामले को ऊना पुलिस ने सुलझा लिया है। इसमें एक युवती सहित चारों आरोपी अब पुलिस की पकड़ में हैं और इसमें अपरिहित युवक की हत्या की आशंका लग रही है। यह बात एसपी ऊना राकेश सिंह ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
एसपी ने बताया कि हरदीप उर्फ जिया को किडनैप करके वीडियो वायरल करने के मामले में वंश, मनप्रीत मनी, तरनजीत तन्नी और एक युवती को पुलिस ने धर दबोचा है। जिनमें से दो आरोपियों को कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं एक युवक ओर युवती को भी पकड़ लिया गया है। जिन्हें भी ऊना लाया जा रहा है। चारों आरोपियों से पूछताछ के बाद ही पूरी पिक्चर क्लीयर हो पाएगी। इन चारों आरोपियों की लोकेशन चंडीगढ़ तो कभी लुधियाना आ रही थी। वीडियो वायरल होने के बाद 26 फरवरी को इस मामले में केस दर्ज हुआ था। जिसके बाद पुलिस टीम तुंरत इनकी धरपकड़ में जुट गई थी और 27 फरवरी को सफलता भी मिल गई।
उन्होंने बताया कि अब पुलिस इस केस को अपहरण के साथ मर्डर का केस भी मान कर चल रही है। क्योंकि अभी तक अपरहित ओर वीडियो में लहूलुहान हुए हरदीप जिया का कहीं कोई सुराग नहीं लग पाया है। ऐसी आशंका लग रही है कि कहीं इन आरोपियों ने उसकी हत्या ना कर दी हो।
बता दें कि अप्पर अरनियाला के एक युवक का अपहरण कर लिया गया था। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें जिला ऊना के ही दो युवकों द्वारा उसके साथ बुरी तरह मार-पिटाई की जा रही है। वहीं उसके एक कंधे पर भी गहरे जख्म दिखाई दे रहे है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पीडि़त युवक के परिजनों व गांववासियों ने ऊना थाने में अपने बेटे के तीन दिन से लापता होने एक युवती सहित छह लोगों के विरुद्ध उसको अगवा करने की शिकायत दर्ज करवाई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
