Madhya Pradesh

अशोकनगर : आदिवासी बाहुल्य गांवों में बन रहे सर्व सुविधा बहुउद्देशीय भवन

अशोकनगर: आदिवासी बाहुल्य गांवों में बन रहे सर्व सुविधा बहुउद्देशीय भवन

अशोकनगर, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत सरकार की पीएम जनमन योजना के अंतर्गत जिले में आदिवासी बाहुल्य गांवों मे एमपीसी अर्थात मल्टीपरपज सेंटर भवन तैयार किए जा रहे हैं। प्रत्येक 60 लाख रुपए की लागत से इन भवनों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि एक छत के नीचे एक साथ सभी प्रकार की सुविधाएं इन आदिवासी बाहुल्य गांवों मे निवासरत आदिवासियो को प्राप्त हो सके।

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा की कार्यपालन यंत्री ए कुम्हार ने (Udaipur Kiran) को बताया कि भारत सरकार के द्वारा इन गांवों का चयन किया गया है। जिनमे यह भवन निर्मित किए जा रहे हैं। इन भवनों का निर्माण जारी है, और अगस्त 2025 तक इन्हे पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिन गांवों का चयन इन भवनों के लिए किया गया है।

यहां बनेंगे भवन: अशोकनगर ब्लाक के अंतर्गत टकनेरी,मसीदपुर और ककराई शामिल है। ईसागढ ब्लाक के अंतर्गत रूपगढ ,जमडेरा, महुअन ग्राम शामिल है। जबकि चंदेरी ब्लाक के अंतर्गत कटाखेडा, नावनी, नारोन, रामनगर और रामनगर चकेरी शामिल है।

उन्‍होंने बताया कि इन भवनों के निर्माण के बाद इन्हे ग्राम पंचायतो को सौंपा जाएगा। यह भवन 3060 वर्ग फुट मे तैयार किए जा रहे है। जिनके अंदर एक साथ सुविधाए उपलब्ध होगी। जिनमे आगंनबाडी भवन,एएनएम सेंटर,हॉल,क्लासरूम, दो टायलेट, ऑफिस रूम शामिल होगे। पहली बार भारत सरकार द्वारा इन आदिवासी ग्रामो को सुविधाएं प्रदान कर सुविधा बाहुल्य बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले में इन भवनो का निर्माण सभी स्थानो पर जारी है। इसके लिए एक मानचित्र भी शासन की ओर से प्रदान किया गया है। उसी के आधार पर इन भवनों का निर्माण किया जा रहा है। अभी तक देखने मे आया है कि ग्रामीण अंचलो मे सभी विभागो के अलग अलग भवन होते थे। लेकिन पहली बार एक बहु उदेशीय भवनो का निर्माण हो रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top