– एडीजी रेलवे ने मीरजापुर और विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
मीरजापुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महाकुंभ 2025 की भव्य तैयारियों के मद्देनज़र रेलवे के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) प्रकाश डी रविवार को मीरजापुर और विन्ध्याचल रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया।
एडीजी रेलवे ने मीरजापुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, स्वच्छता और भीड़ प्रबंधन के लिए किए जा रहे इंतजाम को देखा और दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त शौचालय, बैठने की जगह और जलपान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। एडीजी ने विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। प्लेटफार्म विस्तार, सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों का उन्होने मूल्यांकन किया।
एडीजी प्रकाश डी ने कहा कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन के दौरान रेलवे की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। महाकुंभ के दौरान स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ रहती है। उन्होंने स्टेशन अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए समय रहते सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि रेलवे स्टेशनों पर सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए और डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, एनाउंसमेंट सिस्टम और हेल्प डेस्क की व्यवस्था बेहतर की जाए। साथ ही, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने और आपातकालीन सेवाओं को सशक्त करने पर जोर दिया। महाकुंभ 2025 को लेकर मीरजापुर और विन्ध्याचल में रेलवे की इन तैयारियों से श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिलने की उम्मीद है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा