Uttrakhand

सभी पूर्व सैनिक मेरा विस्तारित परिवार है : राज्यपाल 

पुस्कार देकर सम्मानित करते राज्यपाल।

देहरादून, 15 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । देहरादून में असम राइफल्स मुख्यालय के तत्वावधान में पूर्व सैनिकों ने ‘‘जिन्होंने सेवा की, उनकी सेवा’’ पर आधारित मेगा रैली का आयोजन किया। रैली में वीरता पुरस्कार विजेताओं, वीर नारियों सहित 900 से अधिक पूर्व सैनिकों ने भागीदारी की। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा कि सभी पूर्व सैनिक मेरा विस्तारित परिवार है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों की किसी भी प्रकार की समस्या के लिए राजभवन के दरवाजे सदैव खुले हैं। पूर्व सैनिक हमारे गौरव हैं, एक सैनिक पूरी उम्र देश की सुरक्षा में लगा देता है। हमारा कर्तव्य है कि सेवानिवृत्ति के बाद पूर्व सैनिकों की देखभाल करें। राज्यपाल ने वीरता पुरस्कार विजेता सैनिकों, वीर नारियों और अन्य प्रतिष्ठित पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में जरूरतमंद पूर्व सैनिकों को व्हीलचेयर, चश्मे और श्रवण यंत्र भी वितरित किए गए।असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा ने असम राइफल्स के सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएल) और आयुष्मान भारत की जानकारी दी। उन्हाेंने कहा कि असम राइफल्स पूर्व सैनिक संघ (अरेसा) को पुनर्जीवित करने के प्रयासों पर भी कार्य कर रहा है और सेवानिवृत्त पेंशनभोगियों को सम्मानित करने के लिए मासिक सम्मान समारोह की शुरूआत कर दी गई है। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रथम महिला गुरमीत कौर, विभा लखेड़ा, ब्रिगेडियर संदीप चटर्जी आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal

Most Popular

To Top