Madhya Pradesh

जनकल्याण शिविरों के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से करें लाभान्वितः कमिश्नर

संभागायुक्त ने ली संभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा पत्रों और समाधान ऑनलाइन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक

– संभागायुक्त ने ली संभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

भोपाल, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । संभाग आयुक्त संजीव सिंह ने सोमवार को संभागीय अधिकारियों की विभागीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि जनकल्याण शिविरों के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं से लाभांवित करें। समीक्षा बैठक में उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, जनकल्याण अभियान, उपार्जन एवं खाद उपलब्धता की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में संभाग आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण समय सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समाधान ऑनलाइन हेतु चयनित एट्रीब्यूट्स की भी समीक्षा कर लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनकल्याण अभियान के तहत आयोजित किये जा रहे शिविरों के माध्यम से शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं से सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनकल्याण अभियान के शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए एवं सभी संभागीय अधिकारी भी इन शिविरों का निरीक्षण कर यह देखें की शिविरों के माध्यम से सभी पात्र हितग्राहीयों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। संभाग आयुक्त ने खाद्य उपलब्धता, बोनी और उपार्जन के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जनकल्याण अभियान शिविरों का आयोजन कर पात्र हितग्राहियों को करें लाभांवितः कलेक्टर

वहीं, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा पत्रों और समाधान ऑनलाइन की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जनकल्याण शिविरों एवं सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में उपस्थित होकर विभाग सम्बन्धी योजनाओं का लाभ प्रदान करें।

कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि शत-प्रतिशत पात्र हितग्राही सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें। उन्होंने सभी एसडीएम को शिविरों का औचक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में विभागीय समन्वय के साथ कार्य करें और सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करें। साथ ही राजस्व महाअभियान 3.0 में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने बैठक में अनुपस्थित जिला आयुष अधिकारी एवं जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण न करने वाले विभागों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top