HimachalPradesh

मंडी जिला के सभी शिक्षण संस्थान दो अगस्त को रहेंगे बंद

शिमला, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपायुक्त अपूर्व देवगन ने मंडी जिला में 2 अगस्त को सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों और आगनबाड़ी केन्द्र बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों में कहा गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, शिमला ने 1 और 2 अगस्त मंडी जिला में भारी से बहुत भारी वर्षा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और जिले भर में कई सड़कों पर लगातार भूस्खलन की सूचनाएं भी मिल रही हैं। इन परिस्थितियों में स्कूल और कॉलेज के बच्चों, स्टॉफं की आवाजाही सुरक्षित नहीं हो सकती है। आवाजाही को प्रतिंबंधित करने के लिए शिक्षण संस्थानों को 2 अगस्त को एक दिन के लिए बंद किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह सार्वजनिक सुरक्षा का मामला है, अतः इन संस्थानों के प्रमुख आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) शुक्ला / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top