HimachalPradesh

19 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं युवाओं को दी जाएगी कृमिनाशक दवाई

हमीरपुर, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दूसरे दौर के तहत 20 फरवरी को जिला हमीरपुर में भी एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों एवं युवाओं को कृमिनाशक दवाई एल्बेंडाजोल एवं विटामिन-ए की खुराक दी जाएगी।

उन्होंने सभी जिलावासियों, शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा वर्करों, पंचायत जनप्रतिनिधियों और बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वे एक वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं युवाओं को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों, स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में एल्बेंडाजोल एवं विटामिन-ए की खुराक दिलवाना सुनिश्चित करें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि पेट में कृमि होने पर और विटामिन-ए की कमी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है तथा उनका शारीरिक विकास प्रभावित होता है। इसलिए, बच्चों के लिए एल्बेंडाजोल एवं विटामिन-ए की खुराक बहुत ही जरूरी है। जिला का कोई भी बच्चा इससे छूटना नहीं चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top