Haryana

हरियाणा में सभी कैमिस्ट शॉप संचालकों को लगाने होंगे सीसीटीवी कैमरे

हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्ताेगी जिला उपायुक्ताें की बैठक लेते हुए

मुख्य सचिव ने राज्य के सभी जिला उपायुक्तों को दिए निर्देश

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सभी उपायुक्तों को प्रदेश-भर में नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण करके आगामी 22 अप्रैल तक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही, उन्होंने खाद्य एवं औषधि प्रशासन को प्रदेश में दवा की दुकानों के लिए सख्त नियम लागू करने के भी निर्देश देते हुए कि कहा कि संचालन निगरानी के लिए सभी कैमिस्ट शॉप में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, दवा विक्रेताओं को एक ऐसी जगह पर अपने लाइसेंस को प्रमुखता से प्रदर्शित करना होगा, जहां उपभोक्ता इसे आसानी से देख सकें।

मुख्य सचिव रस्तोगी शुक्रवार को चंडीगढ़ में राज्य स्तरीय नार्को समन्वय केंद्र (एनसीओआरडी) की बैठक ले रहे थे। बैठक में सभी जिलों के उपायुक्तों तथा पुलिस अधीक्षकों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से भाग लिया। बैठक में नशीली दवाओं से जुड़े अपराधों से निपटने के लिए ठोस रणनीति तैयार करने पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्य सचिव रस्तोगी ने विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि दवा विनियमों का उल्लंघन करने के कानूनी परिणामों, जिसमें गैर-अनुपालन के लिए दंड भी शामिल है, के बारे में दवा विक्रेताओं को जागरूक करने के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। इन उपायों का उद्देश्य पारदर्शिता बढ़ाना, नियंत्रित पदार्थों की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाना और उपभोक्ता सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

बैठक में मुख्य सचिव रस्तोगी ने प्रहरी क्लबों को बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा। उन्होंने सुझाव दिया कि इन क्लबों में अब शिक्षकों के साथ-साथ नशे की लत वाले युवाओं के माता-पिता को भी शामिल किया जाना चाहिए, ताकि परामर्श के लिए अधिक सकारात्मक वातावरण स्थापित किया जा सके।

गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने निर्देश दिए कि नशा मुक्ति केंद्रों के निरीक्षण के दौरान न केवल कमियों की पहचान की जानी चाहिए, बल्कि सुधारों को भी स्वीकार किया जाना चाहिए। साथ ही, केंद्रों पर दी जाने वाली सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कार्रवाई योग्य सिफारिशें भी दी जानी चाहिए। डॉ. मिश्रा ने इस बात पर बल दिया कि युवाओं और भावी पीढिय़ों को नशे की लत के खतरों से बचाना हरियाणा की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। सेवा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी. अनुपमा ने कहा कि विभाग ने लाइसेंसशुदा केंद्रों में शुरू से अंत तक नशा मुक्ति सेवाओं को सक्षम बनाने के लिए हरियाणा नशा दुरुपयोग निगरानी प्रणाली के रूप में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म विकसित किया है। इस पोर्टल को सरकारी और निजी हितधारकों के साथ विस्तृत परामर्श के बाद विकसित किया गया है। उन्होंने बताया कि अंबाला और पंचकूला में एक पायलट प्रोजेक्ट का सफलतापूर्वक परीक्षण भी किया जा चुका है। अब इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। इसके अलावा, रोगियों के लिए गुणवत्तापूर्ण उपचार सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य में नशा मुक्ति केंद्रों के लिए एक स्टार-रेटिंग प्रणाली भी शुरू की गई है।

हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) के महानिदेशक ओपी सिंह ने बताया कि जनवरी से मार्च 2025 तक एनडीपीएस अधिनियम के तहत कुल 834 एफआईआर दर्ज की गईं, जिसके परिणामस्वरूप 1,319 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई। इनमें से 119 मामले नशीले पदार्थों की व्यावसायिक मात्रा से संबंधित जबकि 578 मामले मध्यम (इंटरमीडिएट) मात्रा से संबंधित थे। बैठक में पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top