West Bengal

कोलकाता में एक ही छत के नीचे होंगे सीबीआई के सभी विभाग, बेहतर समन्वय के लिए लिया गया फैसला

सीबीआई

कोलकाता, 09‌ अप्रैल (Udaipur Kiran) । कोलकाता में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के सभी विभागों को अब एक ही भवन में लाने का निर्णय लिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य विभिन्न शाखाओं के बीच बेहतर अंतर-विभागीय समन्वय सुनिश्चित करना है।

वर्तमान में कोलकाता में सीबीआई की चार प्रमुख शाखाएं —भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, विशेष अपराध शाखा, आर्थिक अपराध शाखा और बैंक सुरक्षा एवं धोखाधड़ी शाखा —दो अलग-अलग परिसरों से संचालित हो रही हैं। एक कार्यालय निजाम पैलेस (कोलकाता के मध्य भाग) में स्थित है, जबकि दूसरा कार्यालय सॉल्ट लेक स्थित केंद्रीय सरकारी कार्यालय (सीजीओ) परिसर में है।

अब ये सभी विभाग न्यू टाउन स्थित एक 14 मंजिला भवन में स्थानांतरित किए जाएंगे। इस नई इमारत में सीबीआई को चार मंजिलें आवंटित की गई हैं। जानकारी के अनुसार, दस्तावेजों और तकनीकी उपकरणों को निजाम पैलेस और सीजीओ परिसर से न्यू टाउन स्थित नए कार्यालय में स्थानांतरित करने का कार्य शुरू हो चुका है। प्रयास किया जा रहा है कि इसी माह या अधिकतम अगले माह से नए कार्यालय से कार्य संचालन शुरू कर दिया जाए।

सूत्रों ने बताया कि इस समय सीबीआई के विभिन्न विभागों, विशेष रूप से भ्रष्टाचार निरोधक शाखा, विशेष अपराध शाखा और आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारी पश्चिम बंगाल में कई उच्च-प्रोफ़ाइल मामलों की जांच में व्यस्त हैं। इनमें स्कूल नौकरी घोटाला, नगरपालिकाओं में भर्ती अनियमितता, राशन वितरण घोटाला और आर.जी. कर अस्पताल में बलात्कार-हत्या मामला प्रमुख हैं।

कुछ मामलों की जांच में सीबीआई के विभिन्न विभागों के अधिकारियों को एक साथ काम करना पड़ता है। उदाहरण के लिए, आर.जी. कर अस्पताल मामले में बलात्कार और हत्या के पहलू की जांच विशेष अपराध शाखा कर रही है, जबकि वित्तीय अनियमितताओं की जांच भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के अधिकारी कर रहे हैं।

ऐसी स्थिति में बेहतर समन्वय और कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से सभी विभागों को एक ही छत के नीचे लाने का निर्णय लिया गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए न्यू टाउन में नए कार्यालय में स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top