
आलीराजपुर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले में एक 13 साल की कक्षा 6वीं की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर स्थित एक गांव की है। मामले में पुलिस ने मंगलवार को पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है और फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
एएसपी प्रदीप पटेल ने बताया कि सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे पीड़ित बच्ची परीक्षा देकर अपनी मां की दुकान पर अकेली बैठी थी। उसकी बड़े बनाने की दुकान है। इस दौरान पांच युवक वहां पहुंचे। मौका पाकर इनमें से तीन ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और दो आरोपी दुकान के बाहर निगरानी करते रहे। पीड़ित के परिजन ने बताया कि रात का समय था। बच्ची की आवाज सुनकर मां पहुंची तो चार आरोपी भाग गए। एक को मौके से पकड़ लिया था। हम पुलिस से मांग करते हैं कि इन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले। छोटी बच्ची के साथ गलत हुआ है। इन्हें छोड़ना नहीं चाहिए।
एएसपी पटेल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पांच में से दो आरोपियों को बच्ची पहचानती है। आरोपितयों में अजमेर (22) पुत्र कासु रावत जाति भिलाला, राहुल (20) पुत्र गिलदार रावत जाति भिलाला, अरविंद (21) पुत्र रमेश रावत जाति भिलाला, निलेश (18) पुत्र सिलदार रावत जाति भिलाला और राकेश (21) पुत्र जागरसिंह रावत जाति भिलाला शामिल है।
इस घटना पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार और नाबालिगों से दुष्कर्म के मामलों में पहले स्थान पर है। उन्होंने सरकार से दुष्कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
(Udaipur Kiran) तोमर
