West Bengal

अलीपुर प्रेस क्लब ने किया दावत-ए-इफ्तार का आयोजन

अलीपुर प्रेस क्लब के दावत-ए-फ्टर कार्यक्रम में भाग ले रहे सभी धर्मो के प्रतिनिधि

-सभी धर्मों के प्रतिनिधि हुए शामिल

कोलकाता, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । अलीपुर प्रेस क्लब की ओर से अलविदा जुमा पर दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। अलीपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि उक्त आयोजन में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और बौद्ध धर्मो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। साथ ही मीडिया, फिल्म, ज्योतिष सहित हर वर्ग के लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। अलीपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मुस्तफिज हाशमी ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आईजेए के शाहजहांन सिराज ने आयोजन को सराहा और भविष्य में इस तरह के आयोजनों की जरुरत बताई। वहीं अलीपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष शंकर हल्दर, उपाध्यक्ष (जनरल) नकुल कुमार मंडल, सचिव (मुख्यालय) ओबैदुल्ला लस्कर, सचिव (खेल/स्वास्थ्य) जाकिर अली, सचिव (समाज कल्याण) समीर दास, कोषाध्यक्ष जयदीप यादव सहित अन्य ने अपनी बात रखी और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष मधुप

Most Popular

To Top