अलीगढ़, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनपद के खैर थाना परिसर में मंगलवार की दोपहर के वक्त एक महिला ने पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया है। मां को बचाने के बजाए बेटा वीडियो बनाने में जुट गया। इस बीच पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाकर झुलसी महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने महिला के बेटे को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने यह दावा किया है कि ससुराल की सम्पत्ति पाने के लिए महिला ने यह कदम उठाया है।
प्रारंभिक जानकारी यह सामने आयी है कि आग लगाने वाली महिला हेमलता अपने बेटे के साथ दरकन नगरिया गांव में पुश्तैनी मकान में रहती है। उसके पति राजबहादूर की पांच साल पहले मौत हो चुकी है। जिस मकान में वह रहती है, वह राज बहादुर के मामा चन्द्रभान का है। अब वह मकान जब उनसे खाली करवा रहा है तो उसके एवज में महिला ने दस लाख रुपये मांगे हैं। पांच लाख देने को तैयार है, लेकिन वह राजी नहीं है। इसी मामले में महिला ने थाना में मामा ससुर और उसके परिवार के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच की तो यह पूरा मामला खुलकर सामने आया। मंगलवार को पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया था। बेटे संग महिला थाने पहुंची। पुलिस पर दबाव बनाने के लिए महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर लाइटर से आग जलाने का प्रयास किया, लेकिन उसमें वह असफल रही। इस बीच बेटे ने लाइटर लेकर मां को आग के हवाले कर दिया। बचाने की बजाए वह वीडियो बनाने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह आग से लिपटी महिला को बचाते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
खैर क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच में पाया गया है कि पारिवारिक मामले में महिला ने यह कदम उठाया है। उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण / Siyaram Pandey