ENTERTAINMENT

‘सिकंदर’ का पहला पोस्टर जारी, ईद पर रिलीज हाेगी फिल्म

सिकंदर - फाइल फोटो

फिल्म ‘सिकंदर’ इस समय काफी चर्चा में है। पिछले कई महीनों से फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर कई अपडेट सामने आ रहे हैं। सलमान खान इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म ‘सिकंदर’ का पहला पोस्टर आज निर्माता साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन पर रिलीज कर दिया गया। इस पोस्टर में सलमान का एंग्री यंग मैन लुक नजर आया है। यह फिल्म इस साल ईद के दिन रिलीज हाेगी।

साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘सिकंदर’ का यह पहला पोस्टर है। इस पोस्टर में सलमान का एंग्री यंग मैन लुक नजर आ रहा है। सलमान खान का यह डैशिंग लुक प्रशंसकाें आकर्षित कर रहा है। भाईजान के चेहरे पर हरे और लाल रंग के शेड्स दिख रहे हैं। कुल मिलाकर इसमें कोई शक नहीं कि ‘सिकंदर’ सलमान के करियर की अहम फिल्म होगी। ‘सिकंदर’ का पोस्टर रिलीज होते ही फैंस ने लाइक्स और कमेंट्स की बौछार कर दी।

‘सिकंदर’ की रिलीज डेट को लेकर हर कोई उत्सुक था। फिल्म के पोस्टर के साथ ‘सिकंदर’ की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। फिल्म ‘सिकंदर’ इस साल ईद 2025 पर रिलीज होगी। इसका मतलब है कि फिल्म ‘सिकंदर’ 28 मार्च 2025 को रिलीज होने की संभावना है। आमिर खान की ‘गजनी’ के निर्देशक ए.आर. मुरुगोदास ने फिल्म ‘सिकंदर’ का निर्देशन किया है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर नजर आएंगे।

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top