Bihar

पटना समेत आठ जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

बारिश की प्रतिकात्मक तस्वीर

पटना, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार को पटना सहित प्रदेश के आठ जिलों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और यह आगामी तीन दिनों तक बना रहेगा।

पटना समेत पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया व किशनगंज जिले में झोंके के साथ तेज हवा का प्रवाह व तेज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि के आसार है।

भोजपुर, बक्सर, सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा , खगड़िया में भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में गर्जना, वज्रपात व हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा रहने की संभावना जताई गई है। तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट के आसार हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top