Bihar

उमस भरी गर्मी के बीच बिहार के 19 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

पटना, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग ने बिहार के 19 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है। अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले सप्ताह में राज्य में किसी भी भाग में भारी बारिश की खास संभावना नहीं है।

बिहार के लाेग गर्मी से त्रस्त हैं। वातावरण में आद्रता बढ़ने से लाेग जून जुलाई माह वाली गर्मी का एहसास कर रहे हैं। बादलाें की अटखेलियाें के बीच आ रही धूप शरीर काे जला रही है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार में मॉनसून बेहद कमजोर पड़ गया है और अगले छह दिन तक झमाझम बारिश की राज्य में उम्मीद नहीं है। हालांकि, पटना और उसके आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

—————

(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी

Most Popular

To Top