Uttrakhand

हरिद्वार में गंगा का जलस्तर चेतावनी के निशान के पार, अलर्ट जारी

गंगा में बड़ा जलस्तर

हरिद्वार, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। शुक्रवार सुबह गंगा

का जलस्तर चेतावनी निशान तक पहुंच गया। इस देखते हुए उत्तर प्रदेश के गंगा तटवर्ती जनपदों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। हरिद्वार के प्रशासन ने गंगा किनारे रहने वाले लोगों को सावधान रहने को कहा है। साथ ही किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ को सतर्क कर दिया गया है। सभी बाढ़ चौकिया को भी सूचित कर दिया गया है।

पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद हरिद्वार में गंगा नदी उफान पर है। हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर 294 मीटर के खतरे के निशान के करीब 293 मीटर से ऊपर बह रही हैं। गंगा खतरे के निशान के पास पहुंचने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा हो सकता है। इसलिए गंगा के तटवर्ती इलाको में हाईअलर्ट जारी कर जिला प्रशासन को पल पल की सूचना दी जा रही है।

प्रशासन ने मैदानी इलाकों में सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। यूपी सिंचाई विभाग के एसडीओ अनिल निमेष के अनुसार अभी गंगा का जलस्तर 293.45 मीटर तक गया है और गंगा का खतरे का निशान 294 मीटर है। स्थिति पर नजर रखने के साथ अधिकारियों को भी लगातार जानकारी दी जा रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top