CRIME

बब्बर खालसा की धमकी के बाद सिरसा में पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट

पंजाब सीमा से सटी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी।

सिरसा, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । खालिस्तान संगठन बब्बर खालसा द्वारा हरियाणा की पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले की धमकी के बाद पंजाब सीमा से सटी जिले की पुलिस चौकियों और थानों को अलर्ट मोड़ पर कर दिया गया है। डबवाली के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बुधवार को बताया कि बब्बर खालसा के आतंकी हैप्पी पाशियां का रामनवमी को चौकी पर हमले की धमकी मात्र अफवाह निकली लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब बॉर्डर से सटे डबवाली में बनी पुलिस चौकियों व थानों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

एसपी ने बताया कि पंजाब सीमा की सभी चौकियों व थानों में सुरक्षा के लिहाज से नीचे व छत पर अत्याधुनिक हथियारों के साथ ड्यूटी लगाई गई है। जो आसपास की गतिविधि की निगरानी करेंगे। सभी थाना एसएचओ व डीएसपी को बॉर्डर चौकियों से संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस को पंजाब सीमा के साथ लगते गांवों में अपना सूचना तंत्र भी अलर्ट करने के आदेश जारी किए हैं, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत मिल सके। गौरतलब हैं कि पुलिस जिला डबवाली लगभग पंजाब से घिरा हुआ है जो थाने बिल्कुल पंजाब से सटे हुए हैं, वहां सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं। पंजाब की सीमा पर लगे नाकों पर तैनात अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top