CRIME

बाइक सवार महिला आरक्षी से शराबियाें ने की अभद्रता

घर जा रही महिला आरक्षी से मारपीट और अभद्रता

हमीरपुर, 12 मार्च (Udaipur Kiran) । छुट्टी में गांव जा रही बाइक सवार महिला आरक्षी व उसके भाई के साथ मुंडेरा बस स्टैंड पर शराबियों ने अभद्रता एवं मारपीट की। छीना झपटी में पीड़िता की चेन गिर गई। सूचना पर पहुंचे सुमेरपुर थानाध्यक्ष ने आरोपिताें काे हिरासत में लेने का प्रयास किया ताे महिलाओं के भिड़ने से पुलिस बैकफुट में आ गई। महिला आरक्षी ने आराेपिताें के खिलाफ तहरीर दी है।

महिला आरक्षी रश्मि यादव ने बताया कि वह लखनऊ में तैनात है। हाेली पर छुट्टी लेकर भाई पवन के साथ बाइक से अपने घर सिसोलर जा रही थी। मुंडेरा बस स्टैंड में शराबियों ने अभद्रता एवं मारपीट की। पुलिस ने जब आराेपिताें काे पकड़ा ताे उसके समर्थन में महिलाएं आ गई। इस पर पुलिस काे खाली हाथ लाैटना पड़ा।

सुमेरपुर थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि आराेपिताें के खिलाफ तहरीर मिली हैं, मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top