
लखनऊ, 12 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लखनऊ में संजीवनी अस्पताल के पास कानपुर रोड पर आबकारी विभाग, एसटीएफ और लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीमाें ने कार्रवाई करते हुए मिथाइल अल्कोहल केमिकल का टैंकर पकड़ा है।
आबकारी विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि शुक्रवार की रात कर्नाटक से बिना किसी वैध परमिट, पास के अवैध रूप से परिवहन कर लाये जा रहे
40 हजार लीटर मिथाइल अल्कोहल युक्त केमिकल के एक टैंकर को कानपुर रोड से पकड़ा है। टैंकर के साथ दो आराेपित काे गिरफ्तार किया गया है। इनमें पंजाब के गुरदासपुर निवासी अग्रेज सिंह और लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी गौरव गुप्ता हैं।
इस कार्रवाई के दाैरान प्रतापगढ़ निवासी आनंद सिंह फरार हो गया, जिसकी तलाश में एसटीएफ की टीमें लगी हैं। कार्रवाई करने वाली टीम की माने ताे गिरफ्तार
आराेपिताें का एक गिरोह है जाे कर्नाटक से मिथाइल अल्कोहल युक्त केमिकल लाकर उत्तर प्रदेश में जगह जगह बेचता है। मामले में दाेनाें आराेपिताें से पूछताछ
करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
